Friday, January 27, 2012

Congress ka Sach - 2


अंग्रेजी समाचार चैनल हेडलाइन्स टुडे ने पंजाब के जालंधर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बेरी द्वारा मतदाताओं को शराब दिलवा कर वोट खरीदने के मामले का पर्दाफाश किया है| चैनल के अनुसार उन्होंने अपने एक पत्रकार को कई दिन से चल रहे इस कांड का पर्दा गिराने के लिए लगाया| पत्रकार ने सामान्य मतदाता के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय में प्रवेश किया | पत्रकार को एक हरी पर्ची दी जिस पर एक हताक्षर थे| वह... पर्ची लेकर पत्रकार शराब की दुकान पर गया और दुकानदार को बोला कि बेरी ने भेजा है|

दुकानदार पर्ची देखते ही समझ गया और शराब की ६ बोतलें जिनकी कीमत लगभग १५०० रुपये होती है, निकाल के दे दी | जब पत्रकार ने पूछा कि उसे पता कैसे चला कि हस्ताक्षर असली हैं, तो दुकानदार ने कहा कि ये पर्ची उसी दुकान की है और उसी ने बेरी के साथ यह व्यवस्था की थी | पहले ६ बोतलों के पैसे लेकर फिर वो पर्ची बेरी को दी जाती थी | दुकानदार के अनुसार बेरी ने स्वयं दुकान में आकर पर्चियों पर हस्ताक्षर किए थे |

जब कैमरे के सामने पत्रकार ने राजेंद्र बेरी से इस सम्बन्ध में प्रश्न किए तो बेरी ने बोला कि ये विपक्षी दलों का षड़यंत्र है और उन्होंने कभी शराब के बदले वोट खरीदने का काम नहीं किया |

No comments:

Post a Comment